November 23, 2024

हरियाणा: इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों पर कहर बन रहा है कोरोना

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों पर कोरोना काल बनकर टूट रहा है। एक अध्ययन में सामने आया है कि अब तक कोरोना से मरने वाले कुल लोगों में से 85 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। वहीं 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त नहीं थे पर कोरोना ने उनकी जान ले ली।

मरने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से लगभग दोगुना अधिक है। अब तक 2490 पुरुषों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 1276 महिलाओं की जान गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और करनाल जिलों में ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल तक कुल 3767 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 3202 ऐसे लोग हैं, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। इनमें हृदय, किडनी, शुगर, बीपी और कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियां हैं। अध्ययन में ये साफ हो गया कि सामान्य व्यक्ति के मुकाबले पहले से ही बीमार व्यक्ति को कोरोना आसानी से लपेटे में लेता है। इसलिए ऐसे मरीजों को संक्रमण से बचाना जरूरी है।

ऑक्सीजन की कमी से 8 की मौत
ऑक्सीजन की कमी से हरियाणा में रविवार को आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। रेवाड़ी के विराट अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि दोपहर ढाई बजे ऑक्सीजन खत्म होने के कारण उपाचाराधीन चार लोगों की मौत हो गई। परिजनों की मौत की खबर के बाद तिमारदारों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

वहीं सीएमओ ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है और जिला प्रशासन ने मौत का सही कारण जानने के लिए जांच बैठा दी है। उधर, गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित कथूरिया अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी से चार लोगों की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि प्रशासन से अनुरोध के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। 

रविवार को 10985 नए केस, 64 की मौत
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10985 नए केस सामने आए हैं और अलग-अलग जिलों में 64 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर 5.95 प्रतिशत पहुंच गई है, रिकवरी दर घटकर 81.61 प्रतिशत रह गई। वहीं, पहली बार गंभीर मरीजों की संख्या घटकर 1599 रह गई है।

इनमें से 1412 ऑक्सीजन पर हैं और 187 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अब हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 74248 पहुंच गई है। रविवार को गुरुग्राम में 11, फरीदाबाद में 10, हिसार 7, करनाल 6, सोनीपत, अंबाला 5-5, सिरसा 4, रेवाड़ी, पंचकूला 3-3, कुरुक्षेत्र, भिवानी, झज्जर व कैथल में 2-2 और जींद व फतेहाबाद में 1-1 मरीज की मौत हो गई।