May 6, 2024

बदलते मौसम में वायरल से बचे : डॉ. ईंद्रजीत सिंह

Faridabad/Alive News : मौसम में रोजाना हो रहे परिवर्तन के कारण अस्पतालों में मौसमी बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है। शहर के अधिकत्तर अस्पतालों व स्वास्थय केन्द्रों में ओपीडी की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है।

वहीं अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारे देखी जा सकती है। बुखार के साथ खांसी, खरास, सिर दर्द, कमर दर्द, बंद नाक और सर्दी जैसी बिमारियों ने इन दिनों लोगों को घेरा हुआ है। अस्पताल पहुंचने वालों में अधिकतर मरीज वायरल बुखार के देखे जा रहे हैं।

बी.के अस्पताल के फिजिशियन डॉ. ईंद्रजीत सिंह का कहना है, वायरल बुखार की मुख्य वजह बदलता मौसम है। रात में ठंडक का अहसास हो रहा है तो वहीं दिन में धूप और पसीने से वायरस एक्टिव हो जाता है।

उन्होंने बताया कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हाई फीवर, कफ, कोल्ड, रैसेज, जॉइंट पेन और कमजोरी देखी जा रही है। डॉ. ईंद्रजीत का कहना है कि एक दिन में वायरल के 15-20 मरीज मौसमी बुखार के देखे जा रहे है।

कारण-
अपने आसपास साफ सफाई में कमी
गंदा पानी पीने से जल्द होता है इंफेक्शन
मौसम में बदलाव से
किसी प्रकार की एलर्जी से
गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों के कारण

लक्षण-

तेज सर्दी लगना
जुकाम आना
नाक से पानी बहना
कंपकंपी छूटना
पेट में दर्द
पूरे शरीर में दर्द रहना
उल्टियां आना

बचाव के लिए-
अपने आसपास सफाई रखें
हमेशा ताजा भोजन खाएं
ठंडी चीजों का सेवन न करें
पानी का सेवन अधिक करें
हमेशा स्वच्छ भोजन लें