December 24, 2024

विद्यार्थियों के सामने अश्लील शब्दो का प्रयोग न करे : एम.पी सिंह

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 फरीदाबाद में बस कंडक्टर, लेडी अटेंडेंट और ड्राइवरों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह के द्वारा आयोजित किया गया|

जिसमें डॉ एमपी सिंह ने व्यवहार-कुशलता, बोली भाषा और वाहन चलाने के नियम व कानून की विस्तृत जानकारी दी डॉ एमपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सामने किसी को भी असभ्य और अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए नशे की हालत में और दिमाग की हालत ठीक ना होने पर वाहन नहीं चलाना चाहिए स्टॉप पर समय से पहले और बाद में पहुंचने का कोई फायदा नहीं होता है|

समय को कवर करने के लिए बस की स्पीड को घटाया और बढ़ाया जा सकता है बस को हमेशा उचित स्थान पर ही पार करना चाहिए विद्यार्थियों को चढ़ाने उतारने के लिए सड़क के किनारे की तरफ ही रुकना चाहिए जल्दबाजी कभी नहीं करनी चाहिए दुर्घटना से देर भली, फ़ास्ट ड्राइव लास्ट ड्राइव, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है ,उक्त संदेशों को ध्यान में रखना चाहिए छोटे विद्यार्थियों को बस से उतार कर सड़क पार करा देनी चाहिए और किसी अन्य के हाथों में विद्यार्थियों को नहीं सॉपना चाहिए|

डॉक्टर सिंह ने लेडी अटेंडेंट, बस कंडक्टर और ड्राइवर की ड्यूटी को भी बताया उनको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए कैसे विद्यार्थियों के साथ बोलना चाहिए और कैसे उनके साथ व्यवहार करना चाहिए उनकी प्रतिभा को निखारते हुए उत्तम व्यक्तित्व के स्वामी बनने की विधि और मानवीय गुणों को अपनाकर मर्यादा में रहकर अपने कार्य को निष्ठा से करने की सीख दी अधूरे ज्ञान पर या बिना प्रशिक्षण के कार्य कभी नहीं करना चाहिए अधूरा ज्ञान किसी की जिंदगी को बर्बाद कर देता है|

इसलिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षण लेकर और सही तरीके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेकर गाड़ी चलानी चाहिए और हमेशा अपनी लेन में ही चलना चाहिए गाड़ी से संबंधित सभी कागजात अपने साथ रखने चाहिए आपकी बसों में भारत का भविष्य यात्रा कर रहा होता है इसलिए अपनी सूझबूझ का परिचय देना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आनंद गुप्ता जी ,प्रधानाचार्य बख्शी ,को ऑर्डिनेटर, संदीप अग्रवाल, और ट्रैफिक इंचार्ज राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे|