January 23, 2025

शिक्षा सुधार समिति ने उठाया शिक्षा में सुधार का बीड़ा, जल्द गैर मान्यता प्राप्त स्कूल होंगे बंद

Faridabad/Alive News : शिक्षा सुधार समिति की एक बैठक पाल पब्लिक स्कूल में समिति के संरक्षक विरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से शपथ पत्र लिया गया। जिसमे लिखा था कि हम किसी भी विद्यालय के बच्चों के नाम अपने स्कूल में नही चलाएंगे और न ही किसी स्कूल में अपने नाम चलवाएंगे। जिस माध्यम तक बोर्ड से मान्यता है, स्कूल वही तक चलाएंगे और आगे शिक्षा में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस शिक्षा सुधार अभियान के तहत सभी अधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा, बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर अधिकारी शिक्षा सुधार अभियान में साथ नहीं देगें तो वह हाईकोर्ट में भी जाने से पीछे नहीं रहेंगे। बैठक में समिति के पदाधिकारियो ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूल में ही पढ़ाए।

इस अवसर पर प्रधान तेजपाल अत्री, प्रताप वशिष्ठ, अवतार सिंह, श्याम सुंदर, नरेश गुप्ता, सफी मोहम्मद, नारायण सिंह डागर, ओ.पी धनंकड, सुनिल अधाना, अशोक यादव, बी.के बाष्णेय, आर.के गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।