November 25, 2024

रोज वैली इंटरनैशलन स्कूल में बच्चों ने ‘अर्थ डे’ पर निकाली रैली

Faridabad : नंगला सोहना रोड़ स्थित रोज वैली इंटरनैशलन स्कूल में धूमधाम से ‘अर्थ डे’ मनाया। जहां बच्चों ने पौधों के जीवन के लिए पानी का महत्तव समझते हुए पौधों को पानी देने के साथ-साथ एक रैली निकाली।

इसके साथ ही अध्यापकों ने बच्चों को पौधों से मिलने वाले ऑक्सीजन के बारे में समझाया और अधिक से अधिक पेड़-पौधों का रोपण कर चारो ओर हरियाली रखने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने ग्रीन कपड़े हरियाली का संदेश दिया। इसके साथ ही बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी पेड़-पौधो को नुकसान न पहुंचाने का प्रण लिया। इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन ममता भड़ाना और प्रिंसीपल ने बच्चों को भूमि संरक्षण और महत्तव के बारे में समझाते हुए बताया कि पेड़-पौधे छोटे बच्चों की तरह नाजुक होते है, इसलिए उनका ध्यान भी बच्चों की तरह रखा जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वृक्षों के कम होने से लोगों को सांस लेने मे भी समस्यां उत्पन्न होती है। इसलिए स्वच्छ वातावरण के लिए आवश्यकता है अधिक से अधिक पेड़-पौधे रोपित करने की, तभी एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सकता है।