December 26, 2024

कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मैरीकॉम

New Delhi/Alive News : कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। 35 साल की मैरीकॉम ने 45-48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में 29 साल की नार्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हराया। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। मैरीकॉम के अलावा बॉक्सर गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा मनीष कौशिक 60 किग्रा और अमित कुमार 46-49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 48 मेडल हो गए हैं। इनमें 21 गोल्ड मेडल हैं।

मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में जीता था ब्रॉन्ज
– एमसी मैरीकॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। उन्होंने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता।
– हालांकि मैरीकॉम पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं। उन्होंने 2010 ब्रिजटाउन (48 किग्रा), 2008 निन्गबो सिटी (46 किग्रा), 2006 नई दिल्ली (46 किग्रा), 2005 पोडोलोस्क (46 किग्रा) और 2002 अंतालया (45 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीता था।
– मैरीकॉम 2012 लंदन ओलिंपिक में वुमेन्स 51 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं।
– कंधे में चोट के कारण वह 2014 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकी थीं।
– मैरीकॉम का सपना ओलिंपिक में गोल्ड में गोल्ड मेडल जीतने का है।

भारतीय बॉक्सरों का फाइनल का सफर
– वुमेन्स 45-48 किग्रा: मैरीकॉम ने नार्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हराया। मैरीकॉम ने गोल्ड और क्रिस्टीना ने सिल्वर जीता।
– मेन्स 52 किग्रा: गौरव सोलंकी ने नार्दर्न आयरलैंड की ब्रेंडन इरविन को 4-1 से हराया। गौरव के हिस्से गोल्ड आया। इरविन को सिल्वर मेडल मिला।
– मेन्स 46-49 किग्रा: इंग्लैंड के जलाल याफाई ने अमित कुमार को 3-1 से हराया। जलाल को गोल्ड और अमित को सिल्वर मेडल मिला।
– मेन्स 60 किग्रा: मनीष कौशिक ऑस्ट्रेलिया के हैरी गारसाइड से 3-2 से हार गए। मनीष को सिल्वर से संतोष करना पड़ा, जबकि हैरी को गोल्ड मेडल मिला।