May 1, 2024

कलश यात्रा से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ

Faridabad/Alive News : एनआईटी तीन नंबर स्थित बांके बिहारी मंदिर श्री सनातन धर्म सभा फरीदाबाद द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक किया जा रहा है. आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर रविवार 1 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा 5 नंबर में निकाली गई और मंदिर पर ही यात्रा आकर समाप्त हुई. कथा व्यास डॉक्टर आचार्य संतोष जी महाराज ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बांके बिहारी मंदिर में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि कथा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायिका बड़खल विधानसभा सीमा त्रिखा, शिक्षाविद डॉक्टर MP सिंह, एडवोकेट मुकेश सिंगला, लक्ष्मी नरसिंह साईं संस्थान के अध्यक्ष प्रेम कुमार झा और समाजसेवी महेंद्र कुमार सिंघल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे, उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को रविवार के दिन भंडारे का आयोजन किया गया जायेगा।