Faridabad : सराय ख्वाजा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा आज पार्षद जीतेन्दर यादव, प्राचार्या नीलम कौशिक, विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस व् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंदर कुमार मनचंदा ने बच्चों और अध्यापकों के साथ पौधरोपण किया। पार्षद जीतेन्दर यादव, सहयोगी दिनेश शर्मा, रविंदर कुमार मनचंदा ने पौधरोपण करते हुए बच्चों को बताया कि हम पेड़ों और हरियाली , वन्य जीवन तथा जंगलों का संरक्षण करें।
पार्षद जीतेन्दर यादव ने कहाकि पेड़ पौधे प्राणवायु का अक्षय भंडार है जिसके आभाव में किसी प्राणी का एक पल के लिए जीवित रह पाना असंभव हैउनहोने कहा की पेड़ पौधे , उन के पत्ते अपने आप इधर उधर झड़ कर सुखी घास पती व् मिटटी के साथ मिल कर मुफ्त की खाद बन जाते है |
रविंदर कुमार मनचंदा ने कहा की पेड़ हमारे पर्यावरण के बहुत बड़े संरक्षक हैं ये वर्षा का कारन बन कर पर्यावरण की रक्षा करते है और कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी विषैली और स्वस्थ्य विरोधी व् धातक कही जाने वाली गैसों को अवशोषित करते है
नीलम कौशिक ने कहाकि सभी वर्ष में शुभ अवसरों पर
पौधरोपण करें और एक दूसरे को बुके की बजाय पौधे उपहार में देकर नवजीवन रुपी उपहार दे। इस मौके पर सरोज दलाल, विनोद शर्मा, रूपकिशोर, ईश कुमार, ब्रह्मदेव यादव , बिजेन्दर सिंह,वेदवती और अनीता गाँधी ने पौधे लगा कर प्रदूषण दूर कर स्वच्छ पर्यावरण बनाने की अपील की