November 21, 2024

भारतीय नववर्ष के अवसर पर हवन का आयोजन

Faridabad/Alive News : कोर्टघ्परिसर में जिला अधिवक्ता परिषद की तरफ से नए साल सम्बंत 2075 का प्रारम्भ हवन करके किया गया| जिसमें जिला एंव सत्र न्यायाधीश दीपक गुन्ता ने कहा कि यह दिन सृष्टी के आरम्भ का दिन है, इसी दिन भगवान रामचन्द्र का अभिषेक हुआ था|

यज्ञ का आयोजन अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष पी.के. मित्तल एडवोकेट व उनकी टीम की ओर से किया गया। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा एनरौलमैन्ट कमेटी के चेयरमैन ओ.पी. शर्मा ने कहा कि हवन करने से वायुमण्डल की शुद्धि व रोग रहित वातावरण व नैगिटीविटी दूर होती है। बार कांउसिल मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि हर साल अधिवक्ता परिषद की तरफ से नए साल पर हवन का आयोजन किया जाता है

जज साहिबान व अधिवक्तागण हवन में आहूति डालते हसघ्जि कोर्ट परिसर में प्रसन्ता और शान्ति की अनुभूति होती है। इस मौके पर जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव सतबीर शर्मा परिषद के माहसचिव जीत राम भाटी, परिषद कोषाध्यक्ष देविन्द्र खरब, परिषद जसवीर रावत, महेन्द्र अग्रवाल, एम.एम मल्होत्रा कुलदीप जोशी, राजपाल शर्मा, आत्म प्रकास सेतिया, विजय यादव, सतीश चौहान आदि मौजूद थे।