January 1, 2025

सन्त सूरदास इकाई द्वारा ऐतिहासिक मासिक गोष्ठी का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेहतपुर गांव भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में संस्कार भारती की सन्त सूरदास इकाई द्वारा ऐतिहासिक मासिक गोष्ठी का आयोजन  किया गया । जिसमें 200 से भी ज्यादा स्रोता अंत तक मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार शर्मा ख़ुशदिल के द्वारा की गई।

मुख्य आगंतुक की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद श्री ओम प्रकाश रैक्सवाल जी रहे । बांके बिहारी विशिष्ट आगन्तुक के रूप में मौजूद रहे। इस बार का विशिष्ट सम्मान कवि शिव सागर शर्मा को प्रदान किया गया हरियाणा के संस्कार भारती की मातृ शक्ति प्रमुख स्वदेश चरौरा विशेष आग्रह पर मौजूद रहीं।

संस्कार भारती के सन्त सूरदास इकाई के मंत्री कुमार वीरेंदर एवं अध्यक्ष सत्यप्रकाश भारद्वाज की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कार भारती सन्त सूरदास इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मनमौजी ने किया। सर्वप्रथम मां शारदे के सामने मंचासीन विद्वदजनों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात संस्कार भारती की मातृ शक्ति प्रमुख स्वदेश सिंह चरोरा ने संस्कार भारती का ध्येय गीत गाकर कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ किया।

साध्वी साधना शर्मा गीता ने मंां शारदे की सस्वर वंदना गाकर कविता पाठ प्रारंभ किया। इसके बाद कवियों ने अपना काव्य पाठ प्रारम्भ किया। जिनमे वरिष्ठ कवि उमेश राठी जीए सुमन राजपूत सुगंधा, शिव प्रभाकर, साधना की कविताओं ने सब के ह्रदय पर दस्तक दी।

इसके अतिरिक्त कवि सत्यप्रकाश , मनोज मनमौजी एव अन्य कवियों ने कविता पाठ कर पूरे सदन को समोहित कर दिया। अंत में राजेश खुशदिल जी ने 200 से भी ज्यादा मौजूद स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और विशेष रूप से उपस्तिथ संस्कार भारती जिला फरीदाबाद के सह संयोजक श्री समोद सिंह ,कमांडो ने सभी स्रोताओं और कवियों का आभार व्यक्त किया।