Faridabad/Alive News : मानव सेवा दल द्वारा हास्य कवि सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन ए. पी. स्कूल, संजय कालोनी फरीदाबाद में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप राणा थे।
हास्य कवि सम्मेलन में कवियत्री निशा अकेली, गुलशन आरा, मोहन शास्त्री, मनमौषी, राजेन्द्र शर्मा, दुर्गपाल कवियों ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया। समारोह में संस्था के अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वहीं गायक चिराग, सचिन तोमर, सुषमी गुप्ता, खुशबू श्रीवास्तव, तीरथ ने अपनी गायिकी से सभी दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
समारोह में मुख्य रूप से जे.पी. अग्रवाल चेयरमैन ए.पी. स्कूल, राजकुमार प्रधान पूर्वांचल एकता परिषद, भुवनेश्वर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू महासभा, सुजीत पटेल लिव फार नेशन आदि मौजूद थे। समारोह को सफल बनाने में अतुल सचदेवा, अशोक तंवर, मनीष शर्मा, अमल कुशवाहा, रामजी कुशवाहा, कल्पना, मन्जू यादव, साक्षी बाधवा, हन्नी बक्शी, तरसेम शर्मा, आशा शर्मा आदि का सहयोग रहा।