January 10, 2025

एम.पी. स्कूल के वार्षिक समारोह में महामंत्री सोहनपाल का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे आप सफलता की बुलंदियो को छू पाओगे। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह फतेहपुर बिल्लोच स्थित एम.पी. पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर स्कूल के एम.डी ईश्वर सिंह, प्रिंसीपल रतन शर्मा ने सोहनपाल सिंह का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर सोहनपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को सुधार सकते है और एक सफल इंसान बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चो का दूसरा वह स्थान होता है जहां वह बहुत कुछ सीखता है और प्रत्येक छात्र छात्राओं को स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा को पूरी ईमानदारी से ग्रहण करना चाहिए तथा अपने माता पिता सहित गुरू का आदर करना चाहिए।

इस अवसर पर चमन पहलवान, मदन यादव, दीपक, रिछपाल सैनी, महेन्द्र सरपंच, कुलदीप रावत, अभिषेक भारद्वाज, जगत सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश सहित अन्य ग्रामीण सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।