January 20, 2025

जिला स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों ने बेहत्तरीन खेल का प्रदर्शन किया। कोच रामलोटन ने बताया कि हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता 5 वर्गों जिनमें 16 वर्ष तक,18 वर्ष तक,वरिष्ठ आयु वर्ग,जिला कुमार व जिला केसरी शामिल है।

उन्होंनें कहा कि प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता खिलाडियों को राज्य स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर विजेता खिलाडियों को 200 रूपए व 100 रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा जबकि जिला केेसरी को 62 सौ रूपए प्रथम को ,द्वितीय को 42 सौ रूपए प्रदान किए जाएगें।

वहीं जिला कुमार को 42 सौ रूपए प्रथम को व द्वितीय को 22 सौ रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पहलवानों को निखार कर आगे लाना है ताकि खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। सरकार खेलों को बढावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है

। खेल विभाग सरकार की इस पहल को आगे बढाने के लिए कार्य कर रहा है। जिला केसरी प्रतियोगिता का मुकाबला नरेश पहलवान समुंद्र सिहं अखाड़ा व सचिन पहलवान चरण सिहं अखाड़ा के बीच में हुआ। यह मुकाबला काफी रोमांचक मुकाबला रहा। मुकाबले में चरण सिहं पहलवान ने विजय हांसिल की। वहीं जिला कुमार में योगेश पहलवान होडल व सोनू पहलवान अंधोप के बीच खेला गया।