January 7, 2025

भाजपा सरकार में पार्षद ही नाखुश, तो जनता कैसे होगी खुश

Faridabad/Alive News : चुनावों के वक्त अगर हमे कुछ सुनने या देखने को मिलता है तो सिर्फ वोट पाने के लिए उस वक़्त लोगों से किए जाने वाले बड़े-बड़े वादे। और चुनाव के बाद अगर कुछ देखने को मिलता है तो केवल अपनी समस्याओ के निदान के लिए लोगों का पार्षद के दफ्तरों में चक्कर लगाना और काम हो जाएगा का जबाव सुनकर लौट जाना। जी हां, कुछ ऐसी परेशानियों से जूझ रहे है वार्ड न.-9 के स्थानीय निवासी। जहां सीवर, लाईट, ड्रेनेज की समस्या लोगों की परेशानी का मुख्य कारण है। ड्रेनेज न होने के कारण पानी सडक़ो में बह रहा है। सड़को के किनारे खंभे है तो इनमें स्ट्रीट लाइट ही नहीं है| खाली प्लॉटों में जमा गंदगी से उठने वाली गंध के कारण लोग मुंह ढक्कर चलने के लिए मजबूर है। एक तरफ सरकार का लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाना और दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के लोगों का मुलभूत सुविधाओं के लिए इस कदर तरसना सरकार को आईना दिखा रहा है कि किस तरह भाजपा सरकार में लोगों की सेवाओं के लिए चुने गए सरकारी अधिकारी ही उनके अभियान को पलीता लगा रहे है|

क्या कहते है स्थानीय निवासी :
वार्ड न.-9 के अंतर्गत आने वाले भड़ाना चौक की स्थानीय निवासी सुमन दवास का कहना है कि वह 23 वर्षो से यहां रह रही है, पर सीवर और ड्रेनेज की समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है। जिससे आए दिन पानी निकासी न होने पर लोगों का आपस में होने वाला विवाद आफत बन गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गली में सरकारी ट्यूबल तो है लेकिन वहां कोई लाईट नही लगाई गई है। जिससे रात के अंधेरे में कोई अनहोनी होने का डर बना रहता है। सुभाष चौक निवासी राजकुमार शर्मा का भी यही कहना है कि ड्रेनएज की समस्या न होने के कारण लोग खांसी परेशानी का सामना कर रहे है। इसकी शिकायत पार्षद को दिए एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। वही पूनम देवी और चंद्रवती का कहना है नाली का पानी खाली प्लॉटो में जमा हो रहा है। बारिश होने की स्थिति में यह गंदा पानी घर के अंदर तक पहुंच जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है।

क्या कहना है पार्षद का : जब वार्ड-9 के पार्षद महेंद्र भड़ाना से लोगो की समस्याओं को लेकर हमारे संवाददाता ने बात की तो पार्षद ने समस्याओं के निदान के बारे में बताने की बजाए वार्ड के लोगों के प्रति अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए फोन काट दिया | इससे अनुमान लगाया जा सकता है भाजपा सरकार में पार्षद सरकार और अधिकारियों के काम से नाखुश है|