April 21, 2025

जब अभिषेक ने कैटरीना को कहा- I love You

हैकर्स अभिषेक बच्चन के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं छोड़ रहे हैं. ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद 10 फरवरी को हैकर्स ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया. हैक करने के बाद उनके अकाउंट पर तरह-तरह की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिल रहे हैं और पीछे से अभिषेक, अमिताभ को घूर रहे हैं. एक तस्वीर के कैप्शन में लिख दिया गया- आई लव यू कैटरीना कैफ. हैकर्स ने अभिषेक के अकाउंट में फिलीस्तीन का झंडा भी पोस्ट कर दिया.

हालांकि उनके अकाउंट को अब रिकवर कर लिया गया है और सारी तस्वीरें डिलीट कर दी गई हैं. इसके पहले अनुपम खेर और निमरत कौर का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही इजरायल के प्रधानमंत्री के सम्मान में की गई सभा का हिस्सा थे. शायद इसीलिए हैकर्स ने इन तीनों के अकाउंट को हैक किया, क्योंकि ये तीनों ही इजरायली पीएम के साथ सेल्फी में थे.