December 25, 2024

हेरिटेज स्कूल के बच्चों ने किया ‘फिलिएटिक म्यूजियम’ का दौरा

Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने नई दिल्ली स्थित ‘फिलिएटिक म्यूजियम’ की सैर की। वहां बच्चों ने गाइड के साथ म्यूजियम का दौरा किया।

यही नही सैर के साथ-साथ बच्चों ने स्वतंत्रता के बाद की टिकटों को भी देखा तथा शौक से टिकट से संबंधित तरह-तरह के प्रश्र भी पूछे। गाइड ने बडी शांति के साथ बच्चों के प्रश्रों का उत्तर दिया तथा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया।

इसके साथ ही बच्चों ने पोस्टकार्ड पर पत्र लेखन किया, यह क्रियाक्लाप के लिए काफी उत्साह वर्धक तथा ज्ञानवर्धक रहा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य राखी वर्मा ने कहा कि हेरिटेज ग्लोबल स्कूल इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक क्रियाक्लाप करवाता रहता है, ताकि बच्चें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानर्जन भी कर सके।