January 20, 2025

पाल स्कूल ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Pal School Chairman addressing the gathering on the eve of R-Day

Faridabad/ Alive News: जीवन नगर स्थित पाल सी० सै० स्कूल ने गत वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि ओ. पी. परमार बी. पी. सी. सै. स्कूल एवं विशिष्ट अतिथि आशोक गदव सर्वोदय सी. से. स्कूल अजय यादव के. डी. सी. सै. स्कूल संजय अहूजा डी एन. वी स्कूल नरेश गुप्ता कंचन सी. सै. स्कूल राकेश सरस्वती स्कूल आदि लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह की शोभा बढाई।

इस अवसर पर बच्चों ने जिसमें प्रिया.भावना.काजल. अशमिता.ज्योति.बबिता तथा राधा कष्ण में निशा. मोनिका देश भक्ति गीत आयुशी सिमरन गीता तथा नाटक प्रस्तुती में बर्षा. ख़ुशी. नेहा .समीर .बलराज तुलसी आदि ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से समारोह में सभा बॉध दिया।
चेयरमैन, आर सी पाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को जानकारी दी तथा अर्चना. रेखा. पुष्पा पाल. लाल सरवन लाल. पुनम. शशी राठौर. कुलदीप. विशनू. अजय आदि स्टाफ मेम्बरों ने अपने-अपने विचार वयक्त किये। तथ बल्लू राम. लोकचन्द्र. लाला राम पडित. दायाचन्द्र. रामवीर. संतोष भार्गव आदि लोग उपस्थित थें।