January 20, 2025

25 जनवरी को पंचायत भवन में मनाया जाएगा आठवां राष्टीय मतदाता दिवस

Palwal/Alive News : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीराम शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एंव पंचायत भवन में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच स्थानों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 का प्रबंध संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाएगा तथा उक्त पांचों स्थानों तथा मुख्य अतिथियों की सूची संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 20 जनवरी तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पलवल में भिजवाएंगे। जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ बैनर लगाकर अपने -अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों अपने-अपने संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिला के 100 एनएसएस स्वंयसेवक अपने पडोस के घरों में जाकर शेष बचे मतदाताओं को मतदाता बनाने हेतु प्रेरित कर उनका डाटा तैयार करेंगे तथा उन्हें मतदाता शपथ भी दिलाएंगे। आंगनवाडी वर्कर द्वारा भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात भेरी निकालकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

स्कूली बच्चों द्वारा रैलीज, रन, मैराथन रेस, नुक्कड सभा, प्रभात फेरियां, गीत, कविता नाटक आदि जिला, उपमण्डल, तहसील, ब्लॉक तथा गांव लेवल पर आयोजित किए जाएंगे। स्कूली छात्रों द्वारा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल द्वारा आगरा चौक से पंचायत भवन तक मतदाता जागरूक रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड में स्कूली छात्रों द्वारा प्रजातंत्र के प्रहरी की परेड निकाली जाएगी।