January 7, 2025

रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस

Faridabad/Alive News : नंगला गुजरान, सोहना रोड़ स्थित रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण को लाल और सफेद गुब्बारों से सजाया गया था।

इस अवसर पर स्कूली छात्र सांता क्लॉज और मरियम के साथ ही परियों की वेशभूषा में सज धजकर आए थे। इस मौके पर रोज वैली स्कूल में सांता बने छात्रों ने बच्चों को टॉफियां और गिफ्ट बांटे वही क्रिसमस कार्यक्रम में सांता और परियों ने खूबसूरत परफॉरमेंस देकर सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर क्रिसमस केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया।

इस मौके पर ममता भड़ाना ने कहा कि क्रिसमस दिलों को जोडऩे वाला त्यौहार है। इस त्यौहार की महत्वता को समझते हुए प्रभु यीशु के संदेशों को अपनाना चाहिए कोई भी त्यौहार छोटा या बड़ा नहीं होता सभी को समान दृष्टि से मनाना चाहिए।

कार्यक्रम में स्कूल की चेयरमैन ममता भड़ाना, प्रिंसिपल पायल शर्मा और प्रोमिला वांचू, रजनी कौशिक, अन्नपूर्णा व जतिन शर्मा और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।