January 20, 2025

प्रिंस स्कूल में ‘सुपर मिनी स्पोट्र्स’ प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : नंगला रोड स्थित प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुपर मिनी स्पोट्र्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सामान्य दौड,़ बोरा दौड़, मेंढक दौड,़ पगबाधा दौड़, रस्सी कूद दौड़ तथा अभिभावक दौड़ के साथ साथ कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार भारद्वाज द्वारा आसमान में गुब्बारे छोडक़र किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से द्वितीय कक्षा के करीब 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रशासन की ओर से विजेता विद्यार्थियों के लिए मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम भारद्वाज ने बच्चों तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ खेलो को भी महत्व देना चाहिए और खेल कूद में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। अंत में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।