Faridabad/Alive News : सेक्टर 21-सी स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूल परिसर में एक अंतर स्कूल कला महोत्सव अभिव्यक्ति का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली, फरीदाबाद, गुडग़ांव और नोएडा के 29 प्रसिद्ध स्कूलों में से 174 छात्रों ने उत्साह के साथ अभिव्यक्ति में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित विद्यालयों के ग्रेड 3, 4 और 5 के छात्रों ने अपनी कला प्रतिभाओं का अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतिष्ठित स्कूल जैसे डी.पी.एस -19, रेयान इंटरनेशनल, आइशर, पॉल जॉर्ज ग्लोबल स्कूल, द मॉडर्न स्कूल, एम.डी.पी.एस, ए.पी.जे, डी.पी.एस, ग्रेटर फरीदाबाद, जीवा पब्लिक स्कूल, श्रीराम मिलेनियम, अशोक मेमोरियल, मॉडर्न स्कूल -37, स्पार्क लाइफ फाउंडेशन, गीता बाल निकेतन एनआईटी की सभी शाखाओं ने कला प्रदर्शनी में भाग लिया।
छात्रों ने विषयों पर कलात्मक प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किए ग्रेड ३ के लिए ‘प्लास्टिक नीचे रखो’ ग्रेड ४ के लिए ‘विज्ञान एन रोज डे लाइफ़’और ग्रेड ५ के लिए ‘डिजिटल इंडिया का विजन’। ग्रेड ३ से प्रथम स्थान पर एमआरआईएस से स्नेहल, ग्रेड ४ में प्रथम स्थान पर एम.वी.एन की साक्षी गिरोटी तथा ग्रेड ५ में प्रथम स्थान रेयान इंटरनेशनल स्कूल शुभी कश्यप ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी निर्देंशक निशा भल्ला भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों को अपनी रचनात्मक जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विजेताओं की घोषणा सीमा मल्होत्रा एवं स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा किया गया।