January 16, 2025

FMS स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और छात्रों को जीवन में सच्चाई व आर्दशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में एफएमएस के किड्स वल्र्ड में भी एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने चाचा नहेरू का जन्म दिन नाच गाकर मनाया। इस अवसर पर किड्स वल्र्ड के छात्रों को उनके विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।

प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने बताया स्कूल में हम छात्रों के बहुमुखी विकास को सर्वोपरि रखते हैं। इसी उद्देश्य से बालपन से ही उनमें उश्ररदायित्व उठाना व अच्छे नागरिक बनने के मुलमंत्र दिए जाते हैं। सभी विजेताओं को बधाई दी गई तथा छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने छात्रों के जीवन में अच्छे कार्य करने व खुद में नेत्त्व के गुणों का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।