January 13, 2025

विस्फोट में दो जवान शहीद और छह घायल

Manipur/Alive News : मणिपुर के चंदेल शहर में आज हुए एक विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और छह घायल हो गए. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि असम राइफल्स का एक दल चंदेल शहर के महामणि गांव की गश्त पर पर था जब आईईडी में विस्फोट हुआ. घटनास्थल राज्य की राजधानी से 64 किमी दूर है.

एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य इसमें घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त घायल जवान की मौत हो गई.

मृत जवानों की पहचान राइफलमैन इंद्रा सिंह और सोहन लान के रूप में की गई.घायलों के नाम एन श्याम कुमार, एस सरकार, तिरेंद्र नाथ दास, राम गोविंद सिंह, निर्मल रॉय और लालनुनपुइया हैं.