January 16, 2025

इलेक्ट्रॉनिक सामन के साथ चुराया लैब्राडोर डॉग

New Delhi/Alive News : दुनिया में आए दिन अजीबो-गरीब घटनाएं घटती रहती हैं. इन घटनाओं के कुछ सकारात्मक पहलू निकलकर आते हैं, तो कुछ नकारात्मक. आए दिन चोरी की घटनाएं आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो चोरी की घटना घटी है उसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलु नजर आते हैं

.दरअसल, बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक शख्स के घर में चोरी की घटना घटी! चोरी किए गए सामान में लैपटॉप, आईपैड, ज्वैलरी और कुछ इलैक्ट्रॉनिक्स सामान थे. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली खबर यह है कि चोरों ने उस घर से पालतू कुत्ते के बच्चे को भी चोरी कर लिया.

यह परिवार सबसे ज्यादा परेशान इसी बात से था कि चोरों ने उनकी आठ हफ्ते की ‘लैब्राडोर साशा’ चोरी हो गई. घटना के कुछ दिन बाद उस परिवार ने मीडिया के जरिए उन चोरों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनकी साशा को उन्हें लौटा दें. यह खबर ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई थी.