January 19, 2025

क्लीनिकों पर छापेमारी, 8 डॉक्टर गिरफ्तार

Faridabad/ Alive News: शहर के अलग -अलग हिस्सों में सीएम फ्लाइंग व सरकारी डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने छापे मार कर 8 आरएमपी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए डॉक्टरों के पास से अंग्रेजी दवाओ का जखीरा भी बरामद किए गए हैं.
सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सुभाष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के अलग -अलग हिस्सों में आरएमपी डॉक्टरों के क्लीनिकों में छापेमारी हेतु चार टीमें गठित की गई थी, जिसमें सरकारी डॉक्टरों को भी शामिल किया गया था।

निरीक्षक सुभाष सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किये गए डॉक्टरों के नाम पूजा चौधरी, रमेश, हरजिंद्र और अन्य हैं। सुभाष सिंह ने बताया कि टीम ने नौ आरएमपी डॉक्टरों के क्लीनिकों में छापेमारी की कार्रवाई की, इस दौरान डॉक्टरों से उनकी प्रैक्टिस डिग्री दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने डिग्री नहीं दिखा सके। सुभाष सिंह ने कहा कि पकडे गए डॉक्टरों के पास से अंग्रेजी दवाओँ का जखीरा बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये डॉक्टर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे थे.