January 1, 2025

अगर सडक़ किनारे वाहन खड़ा किया तो होगी सख्त कार्यवाही

Faridabad/ Alive News: पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर व डी.सी.पी. विरेन्द्र विज के ऩेतृत्व में सडक़ किनारे खड़े खराब वाहनों को हटाने का अभियान चलाया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी टै्रफिक एन.आई.टी जोन निरीक्षक मनमोहन की टीम ने एन.आई.टी एरिया में सडक़ किनारे खड़े खराब वाहनों को हटया। अभियान के तहत बी.के.अस्पताल से लेकर मुल्ला होटल, होटल मैनेजमैंट कॉलेज नियर बडख़ल झील की दीवार के साथ किनारे खड़े खराब वाहनों को, बडख़ल झील चौक से लेकर पटेल चौक तक, चिमनीबाई धर्मशाला से ई.एस.आई अस्पताल चौक तक, ई.एस.आई चौक से लेकर २ व ३ नं. चौक, व तिकोना पार्क के आसपास खराब खड़ी गाडियों से प्रभावित होने वाले यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यवाही करते हुए अब-तक करीब 70 गाडिय़ों को हटाया गया है। जिसमें से करीब 20 वाहनों को यार्ड में खड़े की गए है।

बडख़ल झील चौक के पास होटल मैनेजमैंट कॉलेज की दीवार के साथ-साथ व रोड़ के किनारे करीब 25-30 खराब खड़ी गाडिय़ा व डम्प क्रेन को भी हटाया गया है डी.सी.पी ट्रैकिफ विरेन्द्र विज ने वाहन मालिको को निर्देश दिए है कि वह अपने वाहनों को गलत पार्क ना करें। यातयात को सुचारू रूप से चलाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध यातायात अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।