December 26, 2024

देश को कन्या भ्रूण हत्या से मुक्त करवाना : सीमा शर्मा

Faridabad / Alive News : आज सुबह टैगोर पार्क सैक्टर -3 में योगा टीम को कन्या भू्रण हत्या रोकने और कन्या भू्रण हत्या न करने के लिये हस्ताक्षर अभियान करवाने का निमंत्रण देते हुए राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि हमारी बेटी बचाआ बेटी पढ़ाओं अभियान की टीम ने कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये जगह- जगह कन्या भू्रण हत्या न करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है.

जिसके अंर्तगत हम समाज को कन्या भू्रण हत्या जैसे गंभीर अपराध न करने के लिये जागृत करते हैं और इसी कड़ी में हम 12 नवम्बर को सुबह आपकी योगा टीम को बेटी बचाओ के संदेश के साथ हस्ताक्षर अभियान चलायेें इसके लिये उन्होने विधिवत तरीके से उनकी टीम को अपनी बेटी बचाओ की मैगंजीन देते हुए निमंत्रण दिया जिसको उनकी टीम ने स्वीकार करते हुए बेटी बचाओ अभियान की टीम को आने का निमंत्रण दिया और इसमें पुर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

सीमा शर्मा ने बताया कि हमारा उद्वेश्य देश को कन्या भू्रण हत्या से मुक्त करवाना है और इसके लिये समाज को बेटियों के प्रति हम जागृत कर रहे हैं और बेटियों का महत्व बता कर समाज को इस घृणित कार्य करने से रोक रहे हैं जिसके लिये हमें सफलता भी मिल रही है ।