December 27, 2024

आज होगी बेटियों पर बनी फिल्म ‘दुर्गा’ की शूटिंग

Faridabad/Alive News : फेस ग्रुप मीडिया इवेंट एंड फिल्म द्वारा एक डाक्योमेंट्री फिल्म ‘दुर्गा’ का महूर्त शूट 25 अक्तूबर को ओल्ड फरीदाबाद स्थित लक्ष्मीनारायाण मंदिर में किया जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर रिजवान डेनियल होंगे तथा फिल्म में लेखक मोह मद अनीश मंसूरी हैं। यह जानकारी फिल्म के प्रोडयूसर मुस्ताक अंसारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बालीवुड के अभिनेता मनोज बक्शी व शिवा कुमार भी अहम रोल अदा करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को और मूर्त रूप देने के लिए इस टेलीफिल्म का निर्माण किया जा रहा है ताकि कन्याओं के प्रति लोगों में फैली गलत भावनाओं को निकालकर उन्हें जागरूक किया जा सके, क्योंकि आज लड़कियां बोझ नहीं समाज का अभिन्न अंग है।

फिल्म में दुर्गा का किरदार फरीदाबाद की लिटिल डांसर आन पाराशर द्वारा किया जाएगा जोकि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी। वहीं अनुष्का चौहान व आशा ङ्क्षसह भी फिल्म में अपनी भूमिका निभाएंगी।