December 25, 2024

सीमा जैन ‘अग्र समाजसेवी’ अलंकरण से सम्मानित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-19 स्थित सामुदायिक भवन में वैश्य विकास मंच द्वारा गोवर्धन पूजा एवं वैश्य अलंकरण समोराह का आयोजन किया गया। इस अवसर 501 दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों से आए लोगों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष मुरारीलाल गर्ग, महासचिव नानकचंद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पवन गोयल ने उत्कृष्ट जनसेवा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यों के लिए सीमा जैन को ‘अग्र समाजसेवी वर्ष 2017’ के अलंकरण से सम्मानित किया। संस्था के प्रधान मुरारीलाल गर्ग ने कहा कि संस्था समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करती है। अंत में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसके बाद सभी आए हुए अतिथियों को अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।