January 19, 2025

फ्रूटी की मिठास से खिले बच्चों के चेहरे

Faridabad/ Alive News : फरीदाबाद की कुछ संस्थाओं ने मिलकर गरीब बच्चों में मिठास के रूप में खुशियां बांटी। कार्यक्रम का आयोजन थाउजेंड हैंड, महाराष्ट्र मित्र मंडल, डार्क एंजेल डांस एकेडेमी और सेंट. माइकल स्कूल ने मिलकर छोटी सी मुहीम चलाई।


इस मौके पर संस्था के कार्यकताओं ने गरीब बच्चों को फ्रूटी बाटी। इस मुहीम का उद्देश्य “सिर्फ़ एक मिठास बांटी” रहा। इसमें कुल 1100 फ्रूटी बांटी गई। जिसमे सबसे पहले बाल सुधार ग्रह, अनाथ छात्रवास, आर्य कन्या सदन, कुछ अनाथ आश्रम एव कुछ सडक़ों पर बैठे गरीब बच्चों को मिठास स्वरुप फ्रूटी बाटी।

इस योजना में थाउजेंड हैंड से सौरभ, ओमकार मदान, श्याम और महाराष्ट्र मित्र मंडल से सुरेन्द्र चौहान, विलास पांचाल, मंटू राठोर, राजेंद्र पांचाल और डार्क एंजेल डांस एकेडेमी से मानव जयंत, एविन राजपूत, लकी बरार और सेंट. माइकल स्कूल से मोनिका गुलाटी, वंदना, चांदनी, बरखा, अंजलि। इन सभी व्यक्तियों ने सहयोग दिया।