December 28, 2024

सीएनएस क्षेत्र में दवाओं के लिए सुवेन को सिंगापुर में मिला पेंटेट

New Delhi/Alive News : दवा बनाने वाली कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज को मस्तिष्क के क्षय रोगों के इलाज की दवाओं के लिए सिंगापुर में पेंटेट मिला है. कंपनी को सिंगापुर में न्यू केमिकल एंटीटीज (एनसीई) के लिए यह पेटेंट मिला है जो कि 2033 तक वैध होगा. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एक चैनल के अनुसार कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट जस्ती ने कहा, ‘‘हम सीएनएस क्षेत्र में विकसित की जा रही दवाओं के लिए सुवेन को पेटेंट मिलने से काफी खुश हैं. इन्हें बाजार की भारी संभावनाओं तथा अधूरी चिकित्सकीय जरूरतों के मद्देनजर विकसित किया जा रहा है.’’

ये दवाइयां अल्जाइमर, अटेंशन डिफिशिएंट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), हंटिंगटन्स डिजीज, पर्किंसन्स और शिजोफ्रेनिया जैसे रोगों के इलाज में लाभदायक हैं.