January 15, 2025

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दिवाली समारोह की धूम

Faridabad /Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दीपावली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षा के ब्लैक-बोर्ड को ‘‘दिवाली’’ विषय से तथा नोटिस-बोर्ड को ‘‘पटाखों का निषेध’’ के थीम के साथ सजाया।

इसके साथ ही ‘‘यातायात जागरूकता’’ के विषय पर फूलों व रंगों के साथ रंगोली भी बनाई गई। रंगोली के माध्यम से छात्रों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर छात्रों ने स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाने के तरीके दिखाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

स्कूल की शिक्षा निदेशक शशि बाला ने बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया व उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दीवाली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।