December 25, 2024

सूचना आयुक्त ने किया 16 अपीलों का निपटारा

Faridabad/Alive News :  लघु सचिवालय सेक्टर-12 के आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त नरेंद्र यादव ने जिला फरीदाबाद से संबंधित 16 अपीलों का निपटारा  किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला स्तर पर सूचना आयुक्तों को भेजे जाने का उद्देश्य सूचना का अधिकार कार्यकर्ताओं व आमजन के समय व पैसे की बचत कर सस्ता सुलभ समय रहते न्याय दिलाना है ।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित रहे जिले के आरटीआई एक्टिविट्स को आरटीआई दिवस की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि सरकार का सदैव प्रयास रहता है कि सूचना के अधिकार अधिनियम की जनहित में  दृढ़ता से अनुपालना हो और आम जन को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र चावला, आर पी शर्मा,  कृष्णलाल गेरा सहित अनेको लोग गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होंने आरटीआई दिवस पर इस बात पर संतोष प्रकट किया कि राज्य सूचना आयोग तीव्रता से आरटीआई कार्यकर्ताओ की अपीलों को समय रहते सुन कर आमजन को आरटीआई अधिकार कानून का आमजन को समुचित लाभ देने के लिये दृढ़ता से प्रयासरत है।