January 18, 2025

दुकान व मकान का ताला तोडक़र… चोर फरार

Faridabad/Alive News : अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर एक दुकान व दो मकानों का ताला तोडक़र 25 हजार रूपए की नकदी, सिगरेट के पैकेट, टी.वी., एक बोलटेज व दो मोबाईल चोरी कर फरार हो गए। थाना खेड़ीपुल पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गडडा कालोनी शिवम धर्म कांटा रोड निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 7 अगस्त की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान का ताला तोडक़र एक सिगरेट का पैकेट व 25 हजार रूपए कैश चोरी कर ले गए।

इसके अलावा सैक्टर-15 निवासी शीला शर्मा ने पुलिस को बताया कि 27 सितम्बर को अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोडक़र एक टी.वी. व एक बोलटेज चोरी कर रफू चक्कर हो गया। एक अन्य चोरी के मामले में थाना छायंसा पुलिस को पुनित कपूर निवासी मकान न. 1बी/51 एन.आई.टी. ने शिकायत दी कि 6-7 अक्टुबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर से दो मोबाईल व कैश चोरी कर लिया और भाग गया। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।