January 19, 2025

सरकार ने अपनाई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस पॉलिसी : राजेश नागर

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भतौला में आज भारत सरकार के निर्णय के तहत भ्रष्टाचार विरोधी सतर्कता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पार्षद, सरपंच व पंचों को सतर्क किया गया। शिविर में भारत के सतर्कता आयुक्त के सलाहकार डी पी नायक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। डीपी नायक ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में शामिल होने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व राज्यों की सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस पॉलिसी अपनाई है। जिससे जहां आम जन को लाभ पहुंच रहा है वहीं भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा है।

इस शिविर का संयोजन समाजसेवी रूप सिंह नागर एवं संचालन वी पी नागर ने किया। शिविर में ओरिएंटल इंश्योरेंस मुख्य प्रबंधक एस एस अहमद, सीआरएम आर मुंजाल सहित निगम पार्षद नरेश नंबरदार, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, अजयबीर सरपंच भतौला, केसी नागर सरपंच नीमका, कुलदीप नागर सरपंच जसाना, महीपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, संजय भाटी सरपंच  भूपानी, भूदत्त शर्मा सरपंच भैंसरावली, उमेद सरपंच भुआपुर, अशोक सरपंच मंधावली, जगत सिंह एडवोकेट जिला पार्षद, शिवकुमार सरपंच सदपुरा, अनिल नागर ब्लॉक मेंबर, बाबू समरवीर नागर, अमरचंद प्रधान किसान संघर्ष समिति, सुभाष चंदीला ब्लॉक मेंबर, अशोक सरपंच बडौली, आनंद ब्लॉक मेंबर, उमेश शर्मा, मुकेश सरपंच चांदपुर, रघुबीर जेलदार, राकेश गर्ग, अमन नागर, साहब सिंह नागर, इन्द्रपाल बीडीओ, देवेन्द्र नागर आदि चौरासी पाल की सरदारी मौजूद रही।