January 18, 2025

टैंकर की टक्कर से युवक की मौत

Faridabad/Alive News :  बेलगाम टैंकर ने मोटरसाईकिल सवार युवक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

यह घटना सोमवार की सुबह करीब छह बजे की, जब नंगला इनक्लेव पार्ट-2 निवासी रामनरेश प्रसाद (29) पुत्र भगवती प्रसाद पाली रोड़ स्थित सांई गैस एजेंसी के गोदाम पर जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बेलगाम टैंकर चालक ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकिल पर सवार रामनरेश प्रसाद मोटरसाईकिल सहित सडक़ पर गिर गया और बेकाबू टैंकर ने सडक़ पर आगे चल रही गाय व रामनरेश प्रसाद पर पानी से भरा टैंकर चढ़ा दिया।

जिसमें गाय व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।