Faridabad/Alive News : सैक्टर-21बी स्थित जीवा संस्थान में संस्थान के निदेशक ऋषिपाल चौहान ने डॉ. मदन सिंह जाखड को आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रुप में मनोनित होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. प्रताप चौहान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ. मदन सिंह जाखड को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के सदस्य के रुप में नामांकित किया है। डॉ. जाखड इससे पहले भी इस पद पर रहकर देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. जाखड ने आयुष विभाग हरियाणा सरकार में चिकित्सा अधिकारी के रूप में 33 वर्ष तक सेवाएं दी हैं।
डॉ. जाखड ने इस अवसर पर कहा कि वे आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा एवं औषधियों के बेहतर परिणामों के लिए अपना पूर्ण प्रयास करेंगे ताकि आने वाले समय में आयुष विभाग ज्यादा उत्तम परिणाम दे सके।
इस अवसर पर ऋषिपाल चौहान ने कहा कि यह मदन सिंह जाखड कि सेवाओं एवं समाज के प्रति सम्पर्ण का ही परिणाम है कि उनको सरकार द्वारा चिकित्सा परिषद का सदस्य चुना गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समय आ गया है कि लोग अपनी पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद पर पूर्ण विश्वास करें एवं इसके विकास के लिए कार्य करें।