December 19, 2024

रावण दहन की तैयारियों का लिया जायजा

Faridabad/Aalive News : श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव को लेकर आज बराही तालाब स्थित दशहरा मैदान में वार्ड-30 के पार्षद सुभाष आहूजा, दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, उपप्रधान संजय अरोडा, महासचिव सचिन शर्मा, सतीश आहूजा ने रावण के पुतलों का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि रावण दहन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और इस बार का दशहरा एक सफल समारोह के रूप में जाना जायेगा। उनहोंने कहा कि इस वर्ष भी कमेटी के सभी सदस्यों ने काफी अथक मेहनत व प्रयास करके रावण दहन की तैयारियां की है और समाज का पूरा सहयोग उनके साथ है।

इस अवसर पर महासचिव सचिन शर्मा ने कहा कि आयोजित समारोह में गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही जनता के लिए भी विशेष इंतेजामत किये गये है उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे वही कमेटी के सदस्य भी पूरा-पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पुतले बनाने वाले कारीगरो ने अपनी कडी मेहनत करके इन पुतलो को आकर्षण एवं सुंदर बनाया है जो कि सभी रावणो से सुंदर एवं आकर्षक लगेंगे।