December 24, 2024

रामायण से मिलती है सीख : मुकेश शर्मा

Faridabad/Alive News :  श्रीराम के पदचिन्हो पर चलते हुए हम सदैव उन्नति की डगर पर पहुंचेंगे यह उदगार वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने नवयुवक रामलीला कमेटी झरिया मार्किट में आयोजित रामलीला में श्रीराम व लक्ष्मण की आरती करने के पश्चात उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि रामायण हमें बहुत कुछ सीख देती है। श्रीराम का माता-पिता के प्रति आदर, भरत का भाई के प्रति प्यार सहित अन्य कई तरह के संदेश रामायण देती है।

 इस अवसर पर कमेटी के प्रधान भाई राकेश चौहान, अमित भाटी, मुकेश उपाध्याय ने मुकेश शर्मा का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने मंच पर आकर श्रीराम व लक्ष्मण की पूजा में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रधान राकेश चौहान अमित भाटी, मुकेश उपाध्याय, विनोद कुमार, नेत्रपाल सोलंकी, अमित भारद्वाज, रंजीत सोलकी, दिनेश शर्मा, डी. के. पांडेय, बृजेश शर्मा, संतोष गोयल, विक्की चौहान, अमन भारद्वाज, रोबिन भारद्वाज, बाबू, सतीश उस्ताद आदि उपस्थित थे।