January 18, 2025

एफएसआईए ने चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद स्मॉल इण्डिस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एनएसआईसी के संयुक्त तत्वाधान में सैक्टर- 24 स्थित कार्यालय से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी।

इस अवसर पर एनएसआईसी के सीनियर ब्रांच मैनेजर एस.एम.नोमान, संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन नगर निगम फरीदाबाद, एफएसआईए के प्रधान जी.एस.त्यागी सहित एनएसआईसी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर समीर अग्रवाल, विजय कुमार त्रिपाठी, सोनिया राठी आदि ने संयुक्त रूप से सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र और प्रदेश को सुंदर व आकर्षण दिखाना है और उसमें सभी का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।