May 7, 2024

लोक नृत्य और डांडिया के ताल पर थिरके छात्र

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किड्स विभाग ने नवरात्रि व दशहरा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा माँ के नव रुपों की आरती से हुआ। नन्हें-मुन्ने बच्चे लोकनृत्य डान्डियाँ व गरबा की ताल पर थिरके।

बच्चों ने अपनी अभिनय कला द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश पहुँचाया व राम जी के जीवन पर आधारित चलचित्रों का आनंद भी लिया। इस अवसर पर बच्चों ने रावण के पुतले बनाए।

स्कूल के प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा बड़ो की आज्ञा पालन करने का संदेश दिया। अंत में प्रधानाचार्य ने सबको नवरात्रि व दशहरा त्यौहार की शुभकामनाएँ दी।