January 19, 2025

उपायुक्त ने बी.के.अस्पताल में साफ-सफाई का लिया जायजा

Faridabad/Alive News : उपायुक्त समीरपाल सरो ने स्थानीय बी.के. सामान्य अस्पताल परिसर तथा ग्राम सिही स्थित सूर स्मारक स्थल का दौरा करके स्वच्छता ही सेवा मिशन की प्रगति व कामयाबी का जायजा लिया। उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, बल्लबगढ़ के एसडीएम प्रताप सिंह तथा नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सरो ने सर्वप्रथम बी.के. अस्पताल पहुंच कर आपातकालीन वार्ड, ओपीडी नवजात बच्चों के निक्कू केन्द्र, शिशु रोग वार्ड, प्रतीक्षालय, लिफ्ट एरिया, सीटी स्कैन केन्द्र, ब्लड बैंक, महाराजा अग्रसैन स्नेह भोज सुविधा तथा सिविल सर्जन कार्यालय सहित कई अन्य चिकित्सा इकाईयों का दौरा करके सफाई की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्साधिकारियों को आदेश दिए कि आगामी 02 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत रूप में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में पेड़-पौधों की छटाई तथा पार्क व्यवस्था को भी दुरूस्त करने बारे आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने अपने हाथों से कूड़ा कर्कट उठाकर सफाई अभियान में और अधिक तेजी लाने का संदेश दिया। सरो ने जानकारी दी कि एनएचपीसी द्वारा दिए जा रहे 50 लाख रूपये के सहयोग से बी.के.अस्पताल के लिए 11 एम्बुलैंस खरीद कर दी जायेंगी।