January 19, 2025

नाटक और गीतों के जरिए चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा-मिशन मनाया और स्कूल को साफ करके अपना योगदान दिया। अध्यापकों ने भी अपना पूरा योगदान दिया। इसके लिए स्कूल प्रशासन ने विशेष प्रात:कालीन प्रार्थना सभा आयोजित की। सभा में शपथ दिलाकर बच्चों को स्वच्छता के विशेष महत्व को समझाया गया।

एक एजेंसी के अनुसार देश में इतनी गन्दगी बढ़ती जा रही है, अगर लोगों को समझाया नहीं गया तो आने वाली पीढ़ी प्रदूषण के कारण कभी सुखी नहीं रह पायेंगी। सरकार को कई कठोर कदम लेने होंगे, ताकि लोग जागरूक हों और देश की सफाई में अपना योगदान दें। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में भी आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हॉमर्टन स्कूल के हैड गर्ल और हैड ब्वाय ने किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्वच्छता गीत पर बच्चों ने नाटिका भी प्रस्तुत की।