January 18, 2025

छात्रों ने की सडक़ों और पार्को की सफाई

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाते हुए एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में छात्रों और अध्यापकों के साथ ही कर्मचारियों ने सडक़ो और पार्को की सफाई की।

इस मौके पर कॉलेज की अध्यापिकाओं ने झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर कॉलेज के प्रचार्य सतीश आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है।

जिसमें सभी स्कूल, कॉलेज अपना सहयोग दे रहे है। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने कॉलेज के आस-पास की सडक़ों और पार्को की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।