January 22, 2025

रेड-डे में बच्चों ने की जमकर मस्ती

Faridabad/Alive News : एतमादपुर स्थित मानव संस्कार सी.सै.स्कूल में रेड-डे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने डांस, माई रेड बैलून और माई रेड एप्पल जैसी कविताएं सुनाकर इस दिन को खुशी के साथ मनाया।

इस अवसर पर बच्चों ने लाल रंग के वस्त्र पहने और साथ ही अपने साथ रेड कलर की डिश भी लेकर आए थे। इसके अलावा बच्चों ने ड्रांइग कॉम्पीटीशन में भाग लेकर लाल रंग भरे, उन्होंने अपनी कक्षा को लाल रंग के गुबारों और कई तरह की चित्रकारी से सजा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति शर्मा ने की।

वहीं स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों में रंगो का ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ता है, ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए जरूरी है।