January 19, 2025

महाराजा अग्रसैन जयंती पर दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News : श्री वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसैन जयंती के अवसर पर वीरवार रात्रि को दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजा अग्रसैन द्वारा (मीनार गेट) पर स्थित महाराजा अग्रसैन की मूर्ति के समक्ष सैंकड़ो दीपक जलाए गए। इस अवसर पर महाराजा अग्रसैन की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में जहां महिलाओं ने भाग लिया वहीं वैश्य बंधुओं का तांता लगा रहा। कार्यक्रम का संयोजन श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिला प्रकोष्ट की संयोजिका अंजना गुप्ता तथा सरंक्षक सरोज मित्तल ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम संयोजक संजीव मंगला एडवोकेट एवं महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में श्रीमती शांति गुप्ता, जयश्री जिंदल, स्वाति गुप्ता, नीलम सिंगला, कमलेश मंगला, अंशू तायल, निर्मल मंगला, बबीता गर्ग, रजनी बंसल, शक्तिमणी मंगला, राजरानी गर्ग, नीलम गर्ग, रजनी गोयल, सुनीता गोयल, आयुषी गर्ग, पूजा गुप्ता, गीता गोयल, आनंद बिंदल, सीपी गोयल, जयदीपक तायल, मास्टर घनश्याम दास, राजकुमार बंसल, एसपी मित्तल, शेलेंद्र सिंगला, शिवकुमार सिहोल, धनसिंह गुप्ता, केएल गुप्ता, वेद मित्तल, यशपाल गर्ग, प्रवीण गर्ग, यशपाल मंगला, भुषण गोयल, बिजेंद्र सिंगला, सेवाराम गुप्ता, महेंद्र सिंगला, महेंद्र गर्ग एवं जितेंद्र गुप्ता सहित सैंकड़ो लोगों ने दीप उत्सव में भाग लिया। इससे पूर्व प्रात: पांच बजे प्रभात फेरी, ध्वजारोहण एवं हवन यज्ञ व सत्संग समारोह का आयोजन भी किया गया।