January 19, 2025

मानव संस्कार स्कूल में नवरात्रो की धूम

Faridabad/Alive News : एदमातपुर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में नवरात्र के उपलक्ष्य में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि नवरात्रा का त्यौहार देश के कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जाता है।

बंगाल में इसे दुर्गा पूजा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गुजरात में गरबा नृत्य के रूप मनाकर आपस में लोग खुशी बांटते है। उन्होंने बताया कि जो लोग नवरात्रों के दिनों में व्रत रखते है, जिससे उनकी मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया। नवरात्र के त्यौहार को सभी त्यौहारों के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है।

इन दिनों हर घर में पूजा अर्चना होती है तथा मंदिरों में सुबह से लेकर सांय तक पूजा अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि अभिभावक बच्चों को पूजा अर्चना में शामिल करें तो वह भी अपने अभिभावकों की तरह से पूजा अर्चना करेंगे।