November 24, 2024

लिंग्याज ने आयोजित किया यंत्र एचीवर अवार्ड कार्यक्रम

फरीदाबाद : लिंग्याज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित की गई यंत्र एचीवर अवार्ड प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शहर के शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल एवं लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से हासिल किया। उक्त पुरस्कार में 10 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। उक्त जानकारी स्टूडेंट वेलफेयर विभाग की एडवाइजर ज्योति बुद्धिराजा ने दी। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.आर.के.चौहान ने किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. पिचेश्वर गड्डे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 220 विद्यार्थियों (जो कि 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं से थे) ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर अलग-अलग विषयों में तकनीकी मॉडल बनाए, जो दर्शकों को काफी मनमोहक लगे। कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी, कम्युनिकेशन एवं क्वीज प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कराकर पारितोषिक प्राप्त किए। मुख्य पुरस्कार पाने वालों में शिक्षा भारती स्कूल ने स्टिरूलिना फूड एवं लिंग्याज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्मार्टसिटी का मॉडल बनाकर अपनी वाहवाही लूटी। अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति डा. आर.के. चौहान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।