December 28, 2024

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ आमिर को देखकर पहचान नहीं पायंगे आप

New Delhi/Alive News : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट से आमिर खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस फोटो को देखकर आमिर के फैन्स को पता चल जाएगा कि फिल्म में आमिर किस तरह का रोल करने वाले हैं। इस तस्वीर में आमिर खान के लम्बे,कर्ली बाल और दाढ़ी भी दिखाई दे रहे हैं। धूल मिट्टी से लिपटे हुए आमिर के कपड़े भी बेहद ही अजीब है।

हालांकि इससे पहले भी इस फिल्म से जुड़ी आमिर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। बावजूद इसके कहा जा रहा है कि ये पहली बार है जब फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से आमिर का पूरा लुक फैन्स को देखने को मिला है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में होंगी।  ऐसा पहली बार होगा जब आमिर और अमिताभ एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं।