January 23, 2025

23 सितंबर को मनाई जायगी महाराजा अग्रसैन की जयंती

Faridabad/Alive News : अग्र जागृति मंच महाराजा अग्रसैन की 5143 वीं जयंती शनिवार 23 सितंबर को धूमधाम से मनाएगा। जयंती के उपलक्ष्य में मंच की ओर से अग्रवाल कॉलेज परिसर में शनिवार यानि 23 सितंबर की रात विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट, वर्ल्ड कराटे एसोसिएशन के लक्ष्य सिंगला को समाज की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में उद्योगमंत्री विपुल गोयल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला अतिविशिष्ट होंगे। विधायक मूलचंद शर्मा दीप प्रज्जवल कर सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता करेंगे।

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन एवं उद्योगपति देवेंद्र गुप्ता,उप महापौर मनमोहन गर्ग, राजेश अग्रवाल अध्यक्ष, फरीदाबाद इलैक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन, मनोज अग्रवाल महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी से बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दौरान कवि सम्मेलन का मंच संचालन फरीदाबाद के वरिष्ठ कवि दिनेश रघुवंशी करेंगे।

कवि सम्मेलन में विरेंद्र परवाज, विनीत चौहान, शांति तूफान, विनोद पाल, रामबाबू सिकरवार, अशोक चारण, डॉ.राजेश खुशदिल, सुंदर कटारिया, पूनम वर्मा, प्रतिभा शुक्ला व कोमल वत्स शानदार काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन शाम 7 बजे
शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा।